भोपाल:- जिले के भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी वह फिसलकर पटरियों के बीच जा गिरा। भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक एसके तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए जैसे तैसे युवक की जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यात्री अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ते समय ट्रेन के निचे फिसलते हुए पटरियों के बीच जा पहुंचा, जिसके बाद आनन फानन में यात्री को बाहर निकलकर उसकी जान बचाई गयी।