मध्यप्रदेश:- स्पाइसी कोरियन नूडल्स कई लोगों का पसंदीदा बन गया है. दरअसल, लोग यह देखने के लिए मसाला स्पाइसी चैलेंज भी करते हैं कि क्या वे इन नूडल्स का पूरा पैकेट खा पाएंगे. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में डेनमार्क में फूड प्रोडक्ट ऑफिसर ने साउथ कोरिया से इंस्टेंट रेमन के एक पॉपुलर ब्रांड को वापस बुला लिया है. ऐसा बताया जा रहा है स्पाईसी नूडल डिश खाने से एक्यूट पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.
सैम्यांग इंस्टेंट रेमन लाइन के तीन प्रोडक्ट- बुलडैक 3x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, 2x स्पाइसी एंड हॉट चिकन, और हॉट चिकन स्टू – को डेनमार्क में बिक्री से वापस लिया जा रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादा स्पाइसी नूडल्स खाने से ‘कैप्साइसिन’ के वजह से एक्यूट पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है. इसके साथ यह पाचन तंत्र में सूजन और जलन पैदा कर सकता है, जिससे पेट में दर्द, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण हो सकते हैं. वहीं कुछ मामलों में डिहाइड्रेशन का खतरा भी हो सकता है.
पाचन तंत्र
अगर आप ज्यादा तीखा खाना खाते हैं को आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है. जिसकी वजह से आपके पेट में दर्द और कब्ज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर बहुत ज्यादा तीखा खाना खाते हैं तो कम कर दीजिए.
हाई बीपी
जो लोग हाई बीपी के मरीज हैं उन्हें तीखा खाना खाने से बचना चाहिए. अगर आप तीखा खाना खाते हैं तो शरीर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हाई बीपी वाले मरीज साधा खाना खाएं
स्किन डिजीज
अक्सर स्किन डॉक्टर तीखा खाना खाने के लिए मना करते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा तीखा खाना खाने से त्वचा को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें मुंहासे और धब्बे जैसी समस्या शामिल है.