छत्तीसगढ़:– 10 जून को बलौदा बाजार में हुई आगजनी एवं हिंसा के बाद बलौदा बाजार अचानक छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है समाज विशेष के प्रदर्शन में शामिल हुए उपद्रवी के द्वारा किए गए तोड़फोड़ और आगजनी से उपजे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा अलग-अलग जिलों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं:
फिलहाल बलौदा बाजार में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है। पलारी पुलिस के जवान भी किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति निर्मित न हो इसलिए जगह -जगह बैरिकेटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।
100 से भी अधिक जवानों की ड्यूटी :
बलौदा बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को चेकिंग कर एवं उनसे पूछताछ कर ही आगे जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करे तो पूरे पलारी थाना क्षेत्र में 100 से भी अधिक जवानों की अलग-अलग जगह ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पुलिस की गाड़ियां भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।