
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हमेशा फैंस उनके पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंताजार करते रहते हैं कि अगल पोस्ट उनका क्य होगा? रविवार को अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ की एक मोंटाज वीडियो शेयर किया. यह वीडियो, स्टिल फोटोज से बनाया गया है. आपको बता दें कि अंकिता और विक्की लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेंटिंग कर रहे हैं. कई मौकों पर एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ की है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में अंकिता और विक्की (Ankita And Vicky) बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों क्वालिटी टाइम (Quality Time) बीता रहे हैं. साथ ही इसमें अंकिता कुछ और दोस्तों के साथ भी दिख रही हैं, साथ ही बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वो जिंदगी के फलसफे को बयान कर रही है. वो कहती हैं कि जीवन में सुख-दुख लगा रहता हैं. जीवन, हमेशा आगे बढ़ने का नाम है.