रायपुर:– मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों को शामिल किए जाने की खबर के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का राजभवन में आगमन हुआ है । साय कैबिनेट में फिलहाल दो मंत्री पद रिक्त है. एक पद पहले से रिक्त था और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद दिए गए उनके इस्तीफे से रिक्त हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एक पद के लिए दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव के नाम की चर्चा तेज है। इधर सर्वाधिक रस्साकसी बृजमोहन अग्रवाल के रिक्त स्थान को भरने की है. कई सीनियर चेहरे हैं, जिनकी दावेदारी मजबूत है। इनमें अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक के नाम शामिल हैं. बस्तर से आने वाली लता उसेंडी भी एक अहम चेहरा हैं।