बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 520 वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
अनुपम खेर अब तक 519 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अनुपम खेर ने अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बारे में खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है।
अनुपम खेर ने बताया है कि वह अपनी 520वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। यह फिल्म राजश्री फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म का टाइटल ‘ऊंचाई’ है। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए सूरज बड़जात्या की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सूरज बड़जात्या शॉट का क्लैप लेकर खड़े हैं। इसके साथ कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, “दोस्तों! मेरी 520वीं फिल्म ‘ऊंचाई’ का सफर शुरू हो गया है। सिनेमा के जीनियस सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रहा हूं और राजश्री फिल्म्स एक आशीर्वाद है। मुझे वाकई में सूरज से इस फोटो के लिए मिन्नतें करना पड़ीं क्योंकि वो कैमरा के सामने शरमाते हैं। हमारे लिए और ऊंचाई के लिए दुआ करिएगा।”