कोरबा/पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में पुलिस की एक टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के प्रतिपादन में पुलिस द्वारा प्रार्थी मुनव्वर खान, फजल अली तथा फारूख खान के साथ गढ़कलेवा में चापड,तलवार,चाकू,सायकल का चैन,लोहे की पाईप व डण्डा से मारपीट करने वाले आशु चुटैल उर्फ घोडा, राहुल चौहान,धनिकेश सिंह, शनि सिंह,रोशन दास महंत,शैलेष खडिया, राहुल शर्मा,रितिक चुटैल,साहिल खान एवं लक्ष्मीनारायण देवांगन को पुलिस के द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है मामले के अन्य फरार आरोपियों को पुलिस पता तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को प्राप्त सूचना पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें चार विधि से संघर्षरत बालक के साथ अभिजीत गिरी उर्फ अभिषेक उर्फ बाबू मनी पिता सुनील गिरी उम्र 23 वर्ष पता काशी नगर कोरबा को पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Post Views: 825