नई दिल्ली:– ऐसी खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में कई लड़कियों ने इसे अपन प्रेमी संग भागने का जरिया बना लिया है. दरअसल, 11 औरतों पर पीएम आवास योजना की पहली किस्त लेकर अपने प्रेमी संग भागने का आरोप है. आवास देने वाली पीएम आवास योजना 11 मर्दों के घर उजड़ने का कारण बन गई.
यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, पत्नियों को खोने के बाद अब पीड़ित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में लगे हैं. समस्या ये आ गई है कि अधिकारी इन लोगों को आवास योजना के तहत अगली किस्त नहीं दे रहे हैं.
कहां का है मामला?
यह मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का है. जिले के ठूठीहारी, शीतलापुर, चटिया, रामनदर, बकुलडिहा, खेसहरा किशुनपुर और मेधौली गांव में करीब 2350 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की किस्त दी गई. इनमें से कई का घर पूरा बन भी चुका है. इन्हीं में से 11 महिलाएं ऐसी निकलीं जिन्होंने पीएम आवास योजना की पहली किस्त यानी 40,000 रुपये मिलते ही अपने पतियों को फौरन छोड़ दिया. आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत यह प्रावधान भी है कि अगर इस पैसे का इस्तेमाल कहीं और किया जाता है तो उनसे पैसे की वापस वसूली भी की जाएगी. इससे पहले बाराबंकी जिले में भी इस तरह की घटना सामने आई थी.