खरसिया-नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा सुनील शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र की जनता से विनम्र अपील करते हुए आग्रह किया है की वह अपने घर से निकलने वाले कचरे और वेस्ट को नगर पालिका की कचरा गाड़ी जो सुबह शाम समस्त वार्डों में जाकर कचरा कलेक्शन करती है उसी में ही डालें और अन्यत्र सड़क पर और खाली पड़ी जमीनों पर ना फेंके साथ ही अत्यधिक आवश्यक होने पर सभी मोहल्लों में कचरा पेटी लगाई गई है जिसमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग पेटी में डालें और यह ध्यान रखें कि कचरा बाहर सड़क पर ना गिरे कचरा पेटी में ही जाए
शहर स्वच्छ होगा तभी शहर स्वस्थ रहेगा सुनील शर्मा
वही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा कि बहुत मेहनत और परिश्रम के पश्चात खरसिया नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार हो पाया है सभी नगर वासी सफाई व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सहयोग प्रदान करें एवं कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें आम जनता से हमारा यही निवेदन है नगर स्वच्छ रहेगा तभी स्वस्थ भी रहेगा अतः अपने घर परिवार और समाज के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए खरसिया नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें
बिजली विभाग के अधिकारी AE बलराम साहू
ने नगर के सम्मानीय नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने घरों से निकलने वाले कचरे और बचा हुआ खाना आदि ट्रांसफार्मर के सामने ना डालें इसे खाने के लिए गौ माता और कुत्ते आदि ट्रांसफार्मर के नजदीक आ जाते हैं इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है साथ ही कचरा फेंकने वाला भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है ट्रांसफार्मर के पास में कचरा डाले जाने की वजह से लाइनमैन और कर्मचारियों को कार्य करने में दिक्कत होती है कृपया अपने समझदार और सभ्य नागरिक होने का परिचय देते हुए कचरा ट्रांसफार्मर के सामने ना डालें l