नई दिल्ली: बैंकिग सेक्टर इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में काफी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए। हैं। इन नतीजों के मुताबिक काफी बैंकों को जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं कुछ को नुकसान भी हुआ है। कल यानी सोमवार को इसका असर शेयर मार्केट में दिखाई दे सकता है। बजट वाले दिन शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया था। हालांकि बाद में मार्केट संभला। शुक्रवार को मार्केट में काफी तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंक चढ़ गया। इसका सबसे बड़ा कारण बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़ोतरी रही। शुक्रवार को कई बैंकों के शेयरों में काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब एक फीसदी, एसबीआई का शेयर 1.73 फीसदी ऊपर उठ गया था।सोना नहीं इन ‘Golden’ कंपनियों ने दिया बंपर रिटर्न, 5 दिन में भर दी निवेशकों की झोलीइन बैंकों के आए नतीजेशुक्रवार और शनिवार को कई बैंकों ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।
इनमें इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक आदि शामिल हैं। कुछ बैंकों के नतीजे इस प्रकार रहे:1. इंडसइंड बैंकइंडसइंड बैंक पहली तिमाही में मुनाफे में रहा है। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 2171 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह करीब 2124 करोड़ रुपये था। बैंक की ब्याज से इनकम (NII) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह इस तिमाही में 5408 करोड़ रुपये हो गई है। समान अवधि में में यह पिछले साल 4867 करोड़ रुपये थी।शेयर की स्थिति: बैंक के शेयर में शुक्रवार को 1.81 फीसदी की तेजी आई थी। अभी यह 1404 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पिछले एक महीने में शेयर को 4 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है। चूंकि यह बैंक पहली तिमाही में फायदे में रहा है, ऐसे में सोमवार को इसके शेयर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
2. आईसीआईसीआई बैंकआईसीआईसीआई बैंक भी पहली तिमाही में फायदे में रहा है। बैंक को करीब 15 फीसदी का फायदा हुआ है। इस उछाल के साथ बैंक को पहली तिमाही में 11059 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में यह करीब 9648 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.27 फीसदी बढ़कर 19,553 करोड़ रुपए रही। बैंक के NPA में कमी आई है।शेयर की स्थिति: शुक्रवार को इस बैंक के शेयर में 1.59 फीसदी की तेजी आई थी। अभी इसका शेयर 1217 रुपये पर है। बैंक की अच्छी परफॉर्मेंस का असर सोमवार को इसके शेयर में तेजी के साथ देखा जा सकता है।3. पंजाब नेशनल बैंकपीएनबी ने भी अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
बैंक को पहली तिमाही में 159 फीसदी का प्रॉफिट हुआ है। यह बढ़कर 3252 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान अवधि में बैंक का प्रॉफिट 1255 करोड़ रुपये था। बैंक की NII में भी 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 4.98 फीसदी रह गईं है। यह पिछले साल समान अवधि में 7.73 फीसदी थी।शेयर की स्थिति: इस बैंक के शेयर ने भी शुक्रवार को बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें 1.80 फीसदी की तेजी आई। इसके साथ यह 119.84 रुपये पर पहुंच गया है। पहली तिमाही के बेहतर प्रदर्शर के कारण पीएनबी के शेयरों में भी सोमवार को तेजी देखी जा सकती है।