नई दिल्ली:– मथुरा वृंदावन का प्राचीन बांके बिहारी मंदिर विभिन्न प्रकार के रहस्यों से भरा हुआ है। इस धाम में भक्त दूर-दूर से दर्शन की अभिलाषा लेकर आते हैं। पौराणिक कथाओं और ग्रंथों के अनुसार, इस धाम में भगवान कृष्ण बाल स्वरूप में विराजमान हैं। बता दें, वृन्दावन में कृष्ण जी को एक नहीं बल्कि कई मंदिर समर्पित हैं। ऐसे में आज हम आपको बांके बिहारी मंदिर के एक ऐसे दिलचस्प रहस्य के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी।
आपको बता दें, बांके बिहारी मंदिर कई अनोखी परंपराओं से घिरा हुआ है, जो इस दिव्य परिसर के आकर्षण को और भी बढ़ा देता है। वहीं, इन परंपराओं में से एक घंटियों का न होना, हर कुछ मिनट में पर्दे का हटना, मंदिर के अंदर होने वाला निरंतर भजन-कीर्तन और भी बहुत कुछ शामिल है।
इसके अलावा इस चमत्कारी स्थल में ऊंची आवाज में आरती भी नहीं की जाती है। हालांकि इसकी वजह भी प्रेम और भावनाओं से भरी हुई है।
पास जाकर अचानक से घंटियां बजाने लगें और तेज आवाज में भजन-कीर्तन और आरती करने लगें, तो क्या होगा? यही की वह रो-रोकर पूरे घर को भर देगा और काफी ज्यादा परेशान हो जाएगा। दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में घंटियों के न होने का मुख्य कारण यही है।
ऐसा माना जाता है कि इस धाम में कृष्ण जी बाल गोपाल स्वरूप में विराजमान हैं और घंटियों के बजाने से वे चौंकने के साथ-साथ परेशान भी हो सकते हैं, जिसके चलते इस धाम में घंटी नहीं लगाई गई है और नाही बजाई जाती है।