नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि उनके बेटे सलिल और बहू रिद्धि के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। सीबीआई के सात अधिकारी देशमुख के घर गिरफ्तारी वारंट के साथ ही पहुंचे हुए थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद श्री देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब से देशमुख के पूरे परिवार पर सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की नजर है।