)चंड़ीगढ़: आज देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर से किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ मार्च किया. यह ट्रैक्टर मार्च अटारी बॉर्डर से शुरू होकर अमृतसर के गोल्डन गेट पर खत्म हुआ. किसानों ने कहा कि देश तो आजाद हो गया होगा लेकिन हम आजाद नहीं हुए हैं. हम आज भी इन सरकारों के गुलाम हैं, इसलिए हमें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है.
अमलोह: जिला फतेहगढ़ साहिब में बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका धरना जारी रहेगा. इस मौके पर बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आज गैर राजनीतिक किसान संगठन भारती किसान यूनियन एकता सिधुपुर की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हैं
.तरनतारन: तरनतारन जिले के किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को सजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार शुरू से ही उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और अब उन पर जबरन आंतरिक काला कानून थोपा जा रहा है, जिसका उन्होंने डटकर विरोध किया है और करते रहेंगे.बठिंडा: गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अपनी मांगों को लेकर पंजाब भर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया.
बठिंडा में भी अलग-अलग गांवों से सैकड़ों किसानों ने इकट्ठा होकर ट्रैक्टर मार्च निकाला और सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की मांग की. भारी बारिश के बावजूद किसान अपने ट्रैक्टर लेकर बठिंडा पहुंच रहे थे. किसानों का कहना है कि वे लगातार सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने की बजाय किसानों पर अत्याचार कर रही है. उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा