: चीन (China) के बहकावे में आकर भारत (India) को आंख दिखाने वाले मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। बधाई भी ऐसी दी कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने एक्स पर दिए बधाई संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया।
lमालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी पोस्ट में लिखा- मालदीव और अपने क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए ही इतिहास में हमारी स्थायी मित्रता विकसित हुई है। मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी भविष्य में भी मजबूत होती रहेगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।।iपीएम मोदी ने भी दिया धन्यवादमालदीव के राष्ट्रपति की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनका धन्यवाद दिया।
पीएम ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा- हमारे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का धन्यवाद। भारत मालदीव को अपना मूल्यवान मित्र मानता है और हमारे देश अपने लोगों के लाभ के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।मालदीव ने भारत को सौंपे 28 द्वीपबता दें कि भारत (India) को आंख दिखाने वाले मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की हेकड़ी कुछ महीनों में ही निकल गई है।
भारतीय सैनिक और कंपनियों को देश से निकालने और अर्थव्यस्था खस्ताहाल में जाने के बाद मुइज्जू अब भारत के सामने ‘नतमस्तक’ होकर खुद देश आने के लिए मना रहे हैं। मालदीव ने 28 द्वीपों की व्यवस्था को भारत को सौंपने का फैसला लिया है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने खुद इसका ऐलान किया है। इन 28 द्वीपों पर अब पानी सप्लाई और सीवर से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करने और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी।
चीन ने 36 द्वीप 1200 करोड़ तो भारत ने 28 द्वीप सिर्फ 923 करोड़ में लिएदरअसल मुइज्जू सत्ता में आने के बाद पहली यात्रा चीन की की थी। इस दौरान मुइज्जू ने अपने 36 द्वीपों को चीन को सौंपने का ऐलान किया था। चीन ने तब 1200 करोड़ निवेश की बात कही थी। अब भारत ने 28 द्वीपों को सिर्फ 923 करोड़ में लेने का समझौता किया है। ये भारत के लिए चीन के खिलाफ एक कूटनीति जीत के तौर पर देखा जा रहा है।