: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने खेल से संन्यास लेने के बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी इनिंग जारी रखी. वह राज्यसभा के सदस्य रहे. इसके बाद उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया, यहां भी उन्हें क्रिकेट की तरह ही सफलता मिली. अब वह अपना खुद का स्पोर्ट्स ब्रांड (Sports Athleisure Brand) लेकर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के पूर्व प्रमुख कार्तिक गुरुमूर्ति (Karthik Gurumurthy) से हाथ मिलाया है.
स्विगी से ही करण अरोड़ा (Karan Arora) भी उनके साथ जुड़ सकते हैं.एसआरटी10 एथलीजर प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है नाम सूत्रों के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए स्पोर्ट्स एथलेटिक्स ब्रांड के लिए एक होल्डिंग कंपनी भी बनाई जा चुकी है. सचिन तेंदुलकर के इस स्टार्टअप का सहयोग व्हाइटबोर्ड कैपिटल भी करने जा रहा है. इसका नाम एसआरटी10 एथलीजर प्राइवेट लिमिटेड (SRT10 Athleisure Pvt Ltd) रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि यह स्टार्टअप फिलहाल फंड इकठ्ठा करने का प्रयास कर रहा है.
रिटायरमेंट के बाद भी बने हुए हैं कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडरसचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी कंपनियों में उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की होड़ लगी रहती है. वह कई कंपनियों का विज्ञापन कर पैसा कमाते हैं. हालांकि, इस स्टार्टअप में वह सिर्फ कंपनी का चेहरा नहीं बनने वाले हैं. यहां वह कंपनी के फाउंडर की तरह काम करेंगे. वह अपने अन्य साथियों के साथ नए ब्रांड के प्रोडक्ट्स को चुनने में पूरा समय दे रहे हैं. हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के आईपीओ से सचिन तेंदुलकर को भी जबरदस्त फायदा हुआ है.
नाइकी और डेकाथलॉन जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देगा यह स्टार्टअप रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट के अनुसार, सचिन का यह स्टार्टअप देश में नाइकी (Nike) और डेकाथलॉन (Decathlon) जैसे बड़े ब्रांड्स को कम कीमत के जरिए टक्कर देगा. लोकल मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी प्राइस को कंट्रोल कर सकेगी. शुरुआत में कंपनी क्रिकेट और बैडमिंटन से जुड़े प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आएगी. हेल्थ और फिटनेस में बढ़ते लोगों के रुझान के चलते स्पोर्ट्स गुड्स की डिमांड में तेजी आई है. इस सेगमेंट में स्पोर्ट्स शू का हिस्सा लगभग 60 फीसदी, कपड़ों का 30 फीसदी और बाकी अन्य सभी प्रोडक्ट का है.विराट कोहली और एमएस धोनी भी मार चुके हैं बिजनेस में एंट्री सचिन तेंदुलकर ट्रू ब्लू (True Blue) नाम के फैशन ब्रांड का भी हिस्सा हैं.
इसमें वह अरविंद फैशन के साथ पार्टनर हैं. इसे हाल ही में ग्लोबल लॉन्च करने का फैसला लिया गया था. वह स्पिनी, बूस्ट और बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड का प्रचार भी करते हैं. उनके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज (Universal Sportsbiz) के पार्टनर हैं. यह Wrogn ब्रांड का मालिक है. इसके अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी कई स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं.