नई दिल्ली:- वास्तु शास्त्र के आधार पर मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. मनी प्लांट के अलावा कई ऐसे पौधे हैं, जैसे तुलसी और शमी, जिनको लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा घर से जाती है और धन की प्राप्ति होती है. ये पौधे तो हम बाजार से खरीदकर अपने घरों में लगा लेते हैं, लेकिन मनी प्लांट को लेकर लोगों में मान्यता है कि इसे चुराकर लगाना चाहिए.
लोगों में यह मान्यता लंबे समय से चली आ रही है कि मनी प्लांट को चुराकर अपने घर में लगाने से बरकत आती है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में ही आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए किन नियमों का पालन करना चाहिए और इसे लेकर वास्तु शास्त्र क्या कहता है.
मनी प्लांच चोरी करना चाहिए या नहीं: लोगों में यह धार्मिक मान्यता लंबे समय से है कि मनी प्लांट का पौधा किसी अन्य जगह से चुराकर अपने घर में लगाने से बरकत आती है. लोगों में मान्यता है कि आपको मनी प्लांट के पौधे की टहनी किसी और के घर से ऐसे लानी चाहिए, कि इसे लेते हुए और अपने घर लाते हुए कोई देख न पाए. घर आकर इसे गमले में लगाना चाहिए, जिससे घर में जल्द ही बरकत आनी शुरू हो जाती है.
लेकिन यह मान्यता पूरी तरह से गलत है, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का पौधा चुराकर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ने के बजाय नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. चुराकर लाने से धन की वृद्धि होने के बजाय धन की हानि हो सकती है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को चोरी करके घर में कभी नहीं लगाना चाहिए.
खरीदना या गिफ्ट में लेना होता है शुभ: वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को खरीदकर घर में लगाने से धन की बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा अगर आपको कोई गिफ्ट के तौर पर मनी प्लांट देता है, तो वह भी शुभ माना जाता है. जहां तक घर में इसके स्थान की बात है, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर में पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित करना चाहिए. इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.