पेरिस ओलंपिक-2024 में विनेश फोगाट मेडल नहीं जीत सकी थीं। विनेश ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। विनेश शनिवार को भारत लौट आईं। उनके स्वागत के लिए बजरंग पूनिया भी पहुंचे लेकिन इसी दौरान बजरंग ने गलती से तिरंगे का अपमान कर दिया और अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। बजरंग को इस समय ट्रोल भी किया जा रहा है।
) नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में मेडल से चूकने के बाद भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट देश लौट आई हैं। उनके स्वागत के लिए पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया, ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर उन्हें लेने पहुंचे। इस दौरान बजरंग पूनिया से अनजाने में एक गलती हो गई। उन्होंने गलती से तिरंगे के पोस्टर पर पैर रख दिया।विनेश को लेने बजंरग और साक्षी एक कार में पहुंचे थे। विनेश की इस कार के सामने मीडिया की काफी भीड़ थी। इसके अलावा भी कई लोग थे जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई थी और गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
तभी बजरंग गाड़ी के बोनेट पर आ गए और लोगों से हटने की अपील करने लगे। गाड़ी के बोनेट पर एक पोस्टर बना था जिस पर तिरंगे का फोटो बना था। गलती से बजरंग के पैर का थोड़ा सा हिस्सा तिरंगे के फोटो पर आ गया।मच गया हंगामाहालांकि बजरंग से ये गलती से हुआ। वह लोगों को हटाने के प्रयास में ये भूल गए कि उनके पैर का थोड़ा सा हिस्सा तिरंगे के फोटो पर आ गया। बजरंग का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उन्हें जमकर कोस रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और उनसे माफी मांगने की मांग की जा रही है।