शेयर बाजार के निवेशकों खासकर आईपीओ से कमाई करने पर ध्यान देने वालों के लिए अभी बहुत व्यस्त समय चल रहा है. बाजार में ताबड़तोड़ नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और उनमें से ज्यादातर निवेशकों को कमाई करा रहे हैं. आने वाले कुछ सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर कई कंपनियां मिलकर 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इश्यू लाने वाली हैं. उनमें से 7 आईपीओ तो इसी सप्ताह लॉन्च हो रहे हैं.
आईपीओ कैलेंडर के अनुसार, 19 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार पर चार नए आईपीओ खुल रहे हैं. उनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड पर आ रहे हैं, जबकि 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट में लॉन्च होने वाले हैं. मेनबोर्ड पर जिन कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे, उनमें ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और इंटरआर्च बिल्डिंग्स के नाम शामिल हैं. वहीं सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर 5 शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है.आईपीओ की कतार में खड़ी हैं 30 कंपनियांभारतीय बाजार में आईपीओ का ताबड़तोड़ सिलसिला फिलहाल नहीं थमने वाला है. अभी कम से कम 30 कंपनियों को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल चुकी है और वे मिलकर पब्लिक इन्वेस्टर्स से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने का प्रयास करने वाली हैं. उनके अलावा लगातार नई कंपनियां सेबी के पास अपने आईपीओ का प्रस्ताव लेकर पहुंच रही हैं और ड्राफ्ट जमा कर रही हैं.
मेनबोर्ड पर आ रहे 1,400 करोड़ के मौकेइस सप्ताह के आईपीओ को देखें तो इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ 1,186 करोड़ रुपये का होगा. यह आईपीओ 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्त को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 850-900 रुपये है. वहीं ओरिएंट टेक का 215 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 अगस्त को खुलेगा और 23 अगस्त को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये का है.एसएमई सेगमेंट में खुल रहे ये 5 आईपीओएसएमई सेगमेंट में 19 अगस्त को दो आईपीओ फोर्कास स्टूडियो और ब्रेस पोर्ट्स लॉजिस्टिक्स का खुलेगा. उनका साइज क्रमश: 37.44 करोड़ रुपये और 24.41 करोड़ रुपये होगा. उनके अलावा 21 अगस्त को 16.03 करोड़ रुपये का आइडियल टेक्नोप्लास्ट और 24.07 करोड़ रुपये का क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स का आईपीओ खुलेगा. 22 अगस्त को 11.99 करोड़ रुपये का रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ लॉन्च होने वाला है.