: फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो (Zomato) ने फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस खरीद लिया है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस निर्णय की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पर पूरा ध्यान लगाना चाहती है.
विजय शेखर शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को लिखा पत्रजोमाटो के साथ इस डील का ऐलान होने के बाद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि अब हम अपने कोर बिजनेस पर ध्यान देते हुए एक प्रॉफिटेबल मॉडल तैयार करने पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि हमने पेटीएम के लिए लॉन्ग टर्म प्लान तैयार कर लिया है. हमने पिछले कुछ समय के कई चैलेंज का सामना किया है. अब हम उन झटकों से उबर चुके हैं और आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं.280 कर्मचारी भी जोमाटो को ट्रांसफर कर दिए जाएंगेवन 97 कम्युनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी जोमाटो को बेच देगा. यह डील कैश फ्री और डेट फ्री मॉडल पर हुई है. इसके अलावा पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस टीम में काम कर रहे 280 कर्मचारी भी जोमाटो को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. हालांकि, मूवी टिकट, स्पोर्ट्स और इवेंट्स के टिकट पेटीएम एप पर अगले 12 महीनों तक मिलते रहेंगे. पेटीएम ने टिकट न्यू (TicketNew) और इनसाइडर (Insider) को 268 करोड़ रुपये में खरीदकर इस बिजनेस की शुरुआत की थी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगने से हमने सीखे सबक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर आरबीआई का बैन लगने के बाद पिछले वित्त वर्ष हमारे लिए बहुत भारी गुजरा था. मगर, हमने इससे कई सबक सीखे. अब इस वित्त वर्ष में कैश फ्लो बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी अब एआई का इस्तेमाल भी बढ़ाएगी