: कार्डिएक अरेस्ट अचानक से आने वाला अटैक होता है. अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो बचने के चांसेस बेहद ही कम होते हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इंशा घई के पति अंकित कालरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 29 साल के अंकित की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हो गई. सबसे हैरानी की बात है कि अंकित कालरा को किसी तरह की हार्ट में प्रॉब्लम नहीं थी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर वे कौन सी वजहें हैं जो कार्डिएक अरेस्ट के लिए जिम्मेदार हैं.
अचानक से कार्डिएक अरेस्ट क्यों आ रहा हैअचानक से आ रहा अरेस्ट यानी सडेन कार्डिएक अरेस्ट ऐसी कंडीशन है, जिसमें हार्ट अचानक से ब्लड पंप करना ही बंद कर देता है, जिससे शरीर और ब्रेन के ज्यादातर हिस्सों में खून की सप्लाई बंद हो जाती है. इससे इंसान बेहोश हो जाता है और हार्टबीट बेहद कम हो जाती है. अचानक हुई इस कंडीशन में अगर कुछ मिनट में इलाज न मिले तो मौत हो जाती है. आजकल हार्ट अटैक से युवाओं में हो रही मौत का कारण सडेन कार्डिएक अरेस्ट ही होता है.
सडेन कार्डिएक अरेस्ट के क्या लक्षण हैंआम हार्ट अटैक आने के पहले शरीर में कई तरह के संकेत दिखते हैं. सीने में दर्द या बेचैनी होने लगती है लेकिन सडेन कार्डिएक अरेस्ट में कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. यह एकदम अचानक से होता है. ज्यादातर मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान गंवा देते हैं.
सडेन कार्डिएक अरेस्ट की वजहेंडॉक्टर्स का कहना है कि अचानक आने वाले कार्डिएक अरेस्ट के लिए की सबसे बड़ी वजह अनहेल्दी लाइफस्टाइल है. गलत खानपान, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस और स्मोकिंग भी सडेन कार्डिएक अरेस्ट के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. स्ट्रेस आजकल तेजी से बढ़ती एक समस्या है. किसी चीज को लेकर जब ज्यादा तनाव लेते हैं तो शरीर में ऐसे हार्मोंस रिलीज होने लगते हैं, जो हार्ट और वेसल्स को कमजोर बना देते हैं. इससे दिल की सेहत बिगड़ने लगती है. इसकी वजह से अचानक से हार्ट को ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है और कार्डिएक अरेस्ट का जोखिम बढ़ जाता है.