: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ मिली थी ओपनिंग लेकिन गिरावट में लौटा बाजारशेयर बाजार की अच्छी शुरुआतSource : ABP Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज बढ़त पर शुरुआत हुई और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बाद बाजार के लिए चिंता हो सकती थी, हालांकि प्री-ओपनिंग में बाजार बढ़त के साथ ही ट्रेड कर रहा था. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तो खासी बढ़त के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही ये गिरावट में आ चुका है. बाजार का ताजा अपडेट देखें तो निफ्टी के 50 में से 32 शेयर गिरावट पर हैं जबकि 18 शेयरों में तेजी दिख रही है.
शेयर बाजार का ताजा अपडेटबाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स ने सारी बढ़त गंवा दी और ये लाल निशान में आ गया है. सुबह 9.39 बजे बीएसई का प्रमुख सूचकांक 42.87 अंक गिरकर 81,655.24 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में भी कमजोरी आ रही है और ये 35.30 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,975.30 पर ट्रेड कर रहा है.कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंगबीएसई सेंसेक्स 117.12 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 81,815.23 पर खुला है जबकि एनएसई का निफ्टी 14.20 अंक चढ़कर 25,024.80 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है अपडेटबीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में बढ़त बनी हुई है और ये तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 15 शेयरों में ही गिरावट है और इस तरह सेंसेक्स में बराबर-बराबर का ट्रेड देखा जा रहा है. सुबह 9.24 बजे 16 शेयरों में तेजी थी और 14 शेयरों में गिरावट बनी हुई थी. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे बाद शेयर बाजार में थोड़ा बदलाव आया है और सेंसेक्स के 17 शेयर तेजी पर हैं और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. – (
: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ मिली थी ओपनिंग लेकिन गिरावट में लौटा बाजारप्री-ओपन से मिल रहे थे तेजी के संकेतआज मार्केट खुलने से पहले बीएसई का सेंसेक्स 67.85 अंकों की तेजी के साथ 81,765.96 के लेवल पर दिख रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 28.55 अंक या 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 25,039.15 पर ओपन हुआ है.