**मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा मिनर्वा द मेडिसिटी हॉस्पिटल का भ्रमण कर अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का निरीक्षण किया गया।उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डॉ धर्मेश पटेल,डॉ शिरीष मिश्रा से साथ बातचीत कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया और मरीजों से मिलकर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी लिए।अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंसा कर बोले कि मिनर्वा हॉस्पिटल विंध्यवासियों के लिए जीवनदायनी बनकर मरीजों की सेवा कर रही है।