: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सेविंग खाते से लेकर लॉकर तक के नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. नए नियम अगले महीने से लागू हो रहे हैं.पंजाब नेशनल बैंक ने कई नियमों में बदलाव किया है. इसमें सेविंग खाते से जुड़े चार्ज से लेकर लॉकर तक के नियम शामिल है.
देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सेविंग खाते के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है. नई नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो जाएंगे. इसमें सेविंग खाते के नियम से लेकर लॉकर चार्ज, मिनिमम बैलेंस आदि के नियम बदल गए हैं. जानते हैं इस बारे में.
देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सेविंग खाते के नियमों में बदलाव का ऐलान किया है. नई नियम 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो जाएंगे. इसमें सेविंग खाते के नियम से लेकर लॉकर चार्ज, मिनिमम बैलेंस आदि के नियम बदल गए हैं. जानते हैं इस बारे में.
2/6बैंक ने अपने सेविंग खाते के एवरेज बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है. अब रूरल एरिया के अकाउंट में मंथली और तिमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन एरिया में 1,000 रुपये और मेट्रो शहरों में मिनिमम बैलेंस 2,000 रुपये रहना आवश्यक है. मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर आपको 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.बैंक ने अपने सेविंग खाते के एवरेज बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है. अब रूरल एरिया के अकाउंट में मंथली और तिमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन एरिया में 1,000 रुपये और मेट्रो शहरों में मिनिमम बैलेंस 2,000 रुपये रहना आवश्यक है. मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर आपको 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
3/6बैंक ने अपने लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव का फैसला किया है. अब ग्रामीण इलाकों में छोटे लॉकर पर सालाना ग्राहकों को 1,000 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सेमी अर्बन इलाकों में 1,250 रुपये और मेट्रो शहरों में 2,000 रुपये लॉकर चार्ज लगेंगे. वहीं मध्यम साइज के लॉकर के लिए आपको 2,200 रुपये, 2,500 रुपये और 3,500 रुपये चुकाने होंगे. वहीं बड़े शहरों में बड़े लॉकरों के लिए आपको 2,500 रुपये, 3000 रुपये और 5,500 रुपये चुकाने होंगे.बैंक ने अपने लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव का फैसला किया है. अब ग्रामीण इलाकों में छोटे लॉकर पर सालाना ग्राहकों को 1,000 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सेमी अर्बन इलाकों में 1,250 रुपये और मेट्रो शहरों में 2,000 रुपये लॉकर चार्ज लगेंगे. वहीं मध्यम साइज के लॉकर के लिए आपको 2,200 रुपये, 2,500 रुपये और 3,500 रुपये चुकाने होंगे.
वहीं बड़े शहरों में बड़े लॉकरों के लिए आपको 2,500 रुपये, 3000 रुपये और 5,500 रुपये चुकाने होंगे.4/6बैंक ने डिमांड ड्राफ्ट के नियमों में भी बदलाव किया है. अब डीडी के लिए आपको 0.40 फीसदी चार्ज देना होगा जो 50 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच होनी चाहिए.बैंक ने डिमांड ड्राफ्ट के नियमों में भी बदलाव किया है. अब डीडी के लिए आपको 0.40 फीसदी चार्ज देना होगा जो 50 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच होनी चाहिए.5/6अब डुप्लीकेट डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के लिए आपको 200 रुपये देना होगा. पहले यह 150 रुपये था.अब डुप्लीकेट डिमांड ड्राफ्ट जारी करने के लिए आपको 200 रुपये देना होगा. पहले यह 150 रुपये था.6/6बैलेंस कम होने के कारण चेक वापस होने पर आपको प्रति चेक 300 रुपये का जुर्माना देना होगा. एक वित्त वर्ष में करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी खाते के लिए आपको 300 रुपये के हिसाब से फीस लिया जाएगा. वहीं चौथे चेक के वापस होने की स्थिति में ग्राहकों से 1,000 रुपये का फीस लिया जाएगा. किसी और कारण से चेक वापस होने पर 100 रुपये की फीस लगेगी.
टेक्निकल कारणों पर किसी तरह की फीस नहीं लगेगी.बैलेंस कम होने के कारण चेक वापस होने पर आपको प्रति चेक 300 रुपये का जुर्माना देना होगा. एक वित्त वर्ष में करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी खाते के लिए आपको 300 रुपये के हिसाब से फीस लिया जाएगा. वहीं चौथे चेक के वापस होने की स्थिति में ग्राहकों से 1,000 रुपये का फीस लिया जाएगा. किसी और कारण से चेक वापस होने पर 100 रुपये की फीस लगेगी. टेक्निकल कारणों पर किसी तरह की फीस नहीं लगेगी