मऊगंंज:- जनपद कार्यालय मऊगंज के एपीओ की मनमानी का मामला एक बार फिर सामने आया है अक्सर अपने भ्रष्ट घूसखोरी अपमानित करने वाली रीति से चर्चाओं में रहने वाली मऊगंज जनपद की एपीओ नीतू सिंह का एक बार फिर चेक डैम मामले में राशि निकालने का विरोध जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी कवि द्वारा कलेक्टर से किया गय
भ्रष्टाचार की हद / जनपद मऊगंज कार्यालय में कई वर्षों से पदस्थ एपीओ नीतू सिंह का विवादित मामला कई वर्षों से चल रहा है हितग्राहियों सचिव सरपंचों से अभद्रता के साथ जियो टैग करके शून्य कर देना फिर जियो टैग करने के नाम पर वसूली का रिवाज चल रहा है हाल ही में पूर्व में रोक के बावजूद चेक डैम निर्माण स्वीकृत कर राशि निकाल ली गई है जिसके विरोध में जांच कराने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी कवि द्वारा निकाली गई राशि की वसूली एवं भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने का आवेदन दिया गया है दिए गए आवेदन में चेक डेम निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें पूर्व निर्मित चेक डेमो को नवीन जियो टैग अप्रूव करके मास्टर रोल जारी किया गया आरोप लगाया गया कि पूर्व से निर्मित चेक डेमो का जियो टैग अप्रूव कर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर एनएमआर जारी किया गया पूर्व निरीक्षण हुए स्थान पर नवीन चेक डैम दिखाकर कई लाख राशि निकाल ली गई जिसमें उप यंत्री सहायक यंत्री एपीओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाभ के दृष्टि से पूर्व से निर्मित हुए चेक डैम को नवीन चेक डैम दिखाकर सरकारी राशि निकल निजी लाभ हेतु खर्च किया मऊगंज जनपद अंतर्गत कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां सचिव सरपंचों की सहमति से एपीओ द्वारा पूर्व निर्मित चेक डैम के स्थान पर ही नवीन चेक डैम राशि निकालने के लिए जिओ टैगर अप्रूव कर राशि निकाल ली गई जनपद सदस्य द्वारा कलेक्टर सहित जिला सीईओ एवं जनपद सीईओ से किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने आवेदन दिया गया है।