जी हां बात करते हैं सूरजपुर जिले का जरही नगर पंचायत S.e.c.Lएईसीसीएल भटगांव क्षेत्र में आज महात्मा गांधी जी की जन्म दिवस पर समान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें तमाम डि.ए.वी पब्लिक स्कूल के छात्र, शिशु मंदिर स्कूल ,के छात्र, जरही सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, भटगांव की सफाई कर्मी, सभी को महा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने अपने हाथों से एक-एक कर सभी को गिफ्ट भेंट किया गया।
इस मौके पर यूनियन के कई नेता भी उपस्थित थे मंच पर वही एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थे वहीं क्षेत्र में इस कार्यक्रम का और महाप्रबंधक प्रदीप कुमार की प्रशंसा भी हो रही थी मंच पे सेठी साहब, मैनेजर राहुल, नितिन गुप्ता, मनोज पांडे, सतीश मिश्रा, दिलीप मंडल, अजय मिश्रा, विनोद बिहारी, सुरजन प्रजापति,