रायपुर:- भटगांव कालरी में सीटीओ नहीं मिलने के कारण 31 अक्टूबर के बाद खदान बंद होने जा रही है। जिसके कारण भटगांव क्षेत्र के 1000 मजदूरों का स्थानांतरण होगा। जिससे भटगांव— जरही नगर पंचायत की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाएगी ।
इसके खिलाफ भटगांव क्षेत्र के सभी श्रम संगठन आज सुबह भटगांव खदान पर गेट मीटिंग किए हैं एवं शाम 4:00 बजे क्षेत्रीय महा प्रबंधक कार्यालय कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।