नई दिल्ली:– अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। वह पहले ही दिन फिल्म की टिकट बुक करना चाहते हैं ऐसे में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग कब शुरू हो रही है इस तरह का सवाल सोशल मीडिया पर भी जमकर पूछा जा रहा है। आइए जानते हैं दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग कब तक शुरू होगी।
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही फिल्म एक नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी। अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होने वाली है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में कौन सी फिल्म आगे निकलती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन सिंघम अगेन का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही दोनों फिल्मों का ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचाता हुआ नजर आया है। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
फिल्मों की एडवांस बुकिंग के लिए कोई नियम निर्धारित नहीं है। कई फिल्मों की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज होने के एक हफ्ता पहले ही शुरू हो जाती है। तो कई 5 से 6 दिन पहले शुरू होती है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 अक्टूबर तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। बुकमाई शो और तमाम टिकट बुकिंग एप से फिल्म की एडवांस टिकट आप बुक कर सकते हैं।