नई दिल्ली:- मारुति सुजुकी एक बार फिर से भारत में मोस्ट पॉपुलर कार डिजाइन को नई जनरेशन मॉडल में लाने जा रही है। यह कार 11 नवंबर को भारत में लॉन्च की जाएगी। मारुति की नई कार की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद इस गाड़ी के न्यू लुक और स्टाइल के बारे में बातें तेज हो गई हैं।
Maruti Dzire का डिजाइन
Maruti Dzire की लीक फोटो जो सामने आई है, उसमें कार पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक के साथ देखी जाती है। इस गाड़ी में स्लिम हेडलैम्प्स मिलने वाले हैं, जिन्हें क्रोम लाइन के साथ कनेक्ट किया गया है। Maruti Dzire पहले मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। मारुति की डिजाइन में लंबाई को भी 4 मीटर ज्यादा देखा गया है और गाड़ी के पीछे भी बड़ी लाइन देखने को मिलेगी।
डिजायर का इंटीरियर
Maruti Dzire के इंटीरियर की बात करें तो वह काफी हद तक स्विफ्ट की तरह लगता है, लेकिन ऑटोमेकर इस नई कार को अलग कलर के साथ पेश कर रही है। इस कार में लगी टच स्क्रीन स्विफ्ट की तरह ही देखने को मिलती है, लेकिन कार में मिलने वाला सबसे बड़ा फीचर सनरूफ को भी आप देखने वाले हैं, जो भारतीय बाजार में मौजूद कंपैक्ट सेडान में भी आता है। ऐसे में गाड़ी के बारे में सटीक फीचर्स की जानकारी इसके लॉन्च पर ही मिलेगी।
Maruti Dzire की पावर
मारुति डिजायर की पावर की बात करें तो इस न्यू जनरेशन मॉडल में पावरट्रेन के बदलाव को देखा जाने वाला है। इस कार में, स्विफ्ट की तरह Z-सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी मिलता है, जो मारुति के नए मॉडल को और भी ज्यादा खास बनाता है।