हम सभी ने जीवन में कभी न कभी दर्द का अनुभव किया है. चाहे वह छोटी सी चोट हो या फिर कोई बड़ी बीमारी, दर्द हमारे जीवन का एक खास हिस्सा है. यह हमें खतरे से आगाह करता है और हमें खुद को बचाने में मदद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कभी दर्द का अनुभव ही नहीं होता? जी हां, इन लोगों को चोट लगे या फिर शरीर का कोई हिस्सा कट जाए. इन लोगों को दर्द का अनुभव नहीं होता. आपको जानकर हैरानी जरुर होगी लेकिन ये सच है. चलिए आज जानते हैं कि आखिर ये कौन लोग होते हैं और इन्हें दर्द का अनुभव क्यों नहीं होता.
दुनिया के इन लोगों को नहीं होता दर्द?दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी तरह के शारीरिक दर्द का एहसास नहीं होता. दरअसल, दुनिया में कुछ लोगों को एक दुर्लभ जन्मजात विकार होता है जिसे कांगेनिटल इंसेंसिटिविटी टू पेन कहते हैं. इस विकार से पीड़ित लोगों को दर्द का अनुभव नहीं होता. इसका मतलब है कि वो चोट लगने, जलने या किसी अन्य प्रकार के दर्दनाक अनुभव के बावजूद कोई दर्द महसूस नहीं करते.
क्यों हो जाती है ऐसी बीमारी?CIPA का कारण एक जीन में उत्परिवर्तन होता है. यह जीन तंत्रिका तंत्र को मैसेज भेजने का काम करता है कि शरीर को दर्द हो रहा है. इस जीन में उत्परिवर्तन होने के कारण तंत्रिका तंत्र को दर्द का संकेत नहीं मिल पाता है और व्यक्ति दर्द महसूस नहीं कर पाता.