नई दिल्ली: – आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। गहलोत ने इस्तीफे के पीछे ‘शीशमहल’ यानी दिल्ली सीएम आवास के साथ कुछ और शर्मनाक मुद्दों का हवाला देते हुए कहा कि क्या हम अब भी ‘आम आदमी’ होने में विश्वास रखते हैं। लेकिन क्या यही वजह असली है? या फिर जो चर्चा चल रही है कि सीएम पद नहीं मिला इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी इसे आप सही कारण मानते हैं? क्योंकि असली वजह कुछ और ही है!
कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की सियासत में चर्चाओं का एक लंबा दौर शुरू हो गया है। अधिकतम चर्चाओं में यह कहा गया कि कैलाश गहलोत को सीएम की कुर्सी नहीं मिली इस वजह से उन्होंने पार्टी सी इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था तब कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चाओं में आया था।
सीएम की रेस में सामने आया था नाम
उस दौरान कैलाश गहलोत का नाम आगे भी माना जा रहा था। इसके अलावा आतिशी मार्लेना और संजय सिंह का नाम भी लिया गया था। हालांकि कुर्सी आतिशी के हाथ लगी। अब जब कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है तो इस पर चर्चा होना लाजमी है कि सीएम की कुर्सी का मलाला अशोक गहलोत के इस्तीफे का कारण बना।
क्या है गहलोत के इस्तीफे की असली वजह
लेकिन दूसरी तरफ आदमी पार्टी और पॉलिटिकल चर्चाओं में कुछ और ही वजहें बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि कैलाश गहलोत ईडी के निशाने पर हैं इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आम आदमी पार्टी के अन्य नेता तो इसे बीजेपी की साजिश करार भी दे रहे हैं। आप नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि “कैलाश गहलोत का इस्तीफा भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स और साजिश का हिस्सा है।
और क्या कुछ बोले संजय सिंह
भाजपा सरकार ने उन पर ईडी के छापे मारे हैं। कई दिनों तक उनके आवास पर आयकर की भी रेड्स हुई हैं। भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत पर दबाव बनाया गया जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
कुछ ऐसी ही कारण आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने दिए हैं। साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी इन कारणों की चर्चा है। हलांकि ‘आप’ नेताओं की तरफ से किए जा रहे इन दावों पर अभी कैलाश गहलोत की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। दूसरी तरफ किसी बीजेपी नेता ने भी अभी तक इस पर टिप्पणी नहीं की है।