नई दिल्ली:- पुराणों और शास्त्रों के अनुसार, सोना एक पवित्र धातु है, जिसे आत्मा की शुद्धि और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. इंसान के मरने के बाद उसके मुंह में सोने का टुकड़ा रखने से मृतक को मोक्ष मिलता है और वह बार-बार जन्म-मरण की प्रक्रिया से मुक्त होता है.
इसके अलावा तुलसी का पत्ता और गंगाजल भी मृतक के मुंह में रखा जाता है, इससे उसके शरीर से आत्मा निकलते वक्त यमदूत उसे अधिक कष्ट नहीं देते है और आत्मा शरीर से बिना परेशानी के बाहर निकल जाती है.वहीं, तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. मृत्यु के समय इसका पत्ता मुंह में रखने से यमदंड का सामना मनुष्य को नहीं करना पड़ता है.