नई दिल्ली:- ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स पर लोगों को भरोसा बढ़ा है. लेकिन अगर आप सूझबूझ से काम नहीं ले रहे तो बड़ी आसानी से स्कैम में फंस सकते हैं. हाल ही में HT में छपी एक खबर के मुताबिक, गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक लड़की ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक से दोस्ती की, उसे नामी कैफे में खाने के लिए बुलाया और स्नैक्स के नाम पर जबरन 34,397 रुपये का भारी बिल भरवाकर रफूचक्कर हो गई. यही नहीं, कैफे वालों ने भी युवक के साथ बदतमीजी की. इस तरह की घटनाएं लोगों को झटका देने के साथ ही अलर्ट रहने की चेतावनी भी देती हैं. आइए जानते हैं ऐसे स्कैम से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी जरूरी है.
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान रखें इन बातों का ख्याल- सिक्यूरिटी डॉट आर्ग के मुताबिक, ऑनलाइन डेटिंग और मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए नए लोगों से मिलने का चलन बढ़ा है, लेकिन इनसे जुड़ी धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप सतर्क नहीं हैं, तो आप भी ऐसी किसी ठगी का शिकार हो सकते हैं.
कभी पैसे न भेजें: अगर आप किसी व्यक्ति से कभी भी आमने सामने नहीं मिले हैं तो किसी भी ऑनलाइन कनेक्शन के लिए पैसे भेजना एक बड़ा जोखिम हो सकता है.
प्रोफाइल की जांच करें: इंटरनेट टूल्स जैसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर संभावित मैच की तस्वीरों और जानकारी को क्रॉस-चेक जरूर करें.
पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें: अपना पता, सैलरी, पैसे से जुड़ी जानकारियों कभी भी किसी के साथ साझा न करें. ऐसा करने से वो आपको ट्रैप कर सकता है.
फर्जी प्रोफाइल से बचें: अगर कोई प्रोफाइल संदिग्ध लगे तो सतर्क हो जाएं. ऐसे लोग कभी भी अपनी सही जानकारी प्रोफाइल पर नहीं लगाते हैं.
म्यूचुअल फ्रेंड्स की मदद लें: अगर संभव हो तो सोशल मीडिया पर देखें कि आपके और उसके बीच कोई म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं या नहीं. अगर है तो उस इंसान से सही जानकारी हासिल की जा सकती है.
सेफ जगह मिलें: किसी भी इंसान से अगर पहली बार मिलने का प्लान हो तो ऐसी जगह मिलें जो सुरक्षित और पब्लिक प्लेस में हो. जैसे कैफे या पार्क. महंगी जगहों पर बिल्कुल भी न जाएं.
संवेदनशील फोटो न भेजें: किसी भी अंतरंग फोटो को ऑनलाइन साझा करने से बचें. इन्हें बाद में आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है या स्कैम के दौरान आप ब्लैकमेल हो सकते हैं.
अगर स्कैम लगे तो करें ये काम-
-उस इंसान से तुरंत बातचीत बंद कर दें और उसे ब्लॉक करें.
-डेटिंग प्लेटफॉर्म के एडमिनिस्ट्रेटर को रिपोर्ट करें.
-अगर आपको लगे कि आपसे धोखाधड़ी हुई है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
पहली मुलाकात में इस तरह रखें खुद को सुरक्षित–
-हमेशा सार्वजनिक जगह पर मिलें.
-किसी दोस्त या परिवार को बताएं कि आप कहां और किससे मिलने जा रहे हैं.
-अपनी लोकेशन को दोस्तों के साथ साझा करें.
-अगर आपको असहज महसूस हो, तो तुरंत मीटिंग बंद करें.
इस तर आप ऑनलाइन डेटिंग के दौरान सतर्कता और सूझबूझ से रहेंगे तो आपकी मीटिंग सुरक्षित रहेगी. याद रखें कि आपकी सुरक्षा सबसे जरूरी है. सही कदम उठाकर आप खुद को ऐसे धोखाधड़ी से बचा सकते हैं.