नई दिल्ली :– मोदी सरकार ने साल 2023 के सितंबर महीने में देश में शिल्पकारी को बढ़ावा देने के लिए और कारीगरों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत, देश के सभी शिल्पकारों और कारीगरों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत मिलने वाला लोन काफी सस्ता है। इस लोन से मिलने वाली राशि से आप अपने टैलेंट के अनुसार, कोई भी छोटा मोटा कारोबार कर सकते है।
हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा सामने आया है। राज्यसभा में विपक्ष के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ये जानकारी दी है कि पिछले 1 साल में 2.02 लाख लोगों ने पीएम विश्वकर्मा स्कीम का लाभ उठाया है और इसके अंतर्गत शिल्पकारों को 1,751 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है।
किस काम के लिए मिल रहा है लोन
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत, कारीगर और शिल्पकारों के लिए तैयार की गई है। इस स्कीम का लाभ 18 पारंपरिक कार्य करने वाले लोग ही उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत दरी, झाड़ू एवं टोकरी बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल, बढ़ई, नाव बनाने वाले, लोहार, हथौड़ा और औजार बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, पत्थर की कारीगरी करने वाले, चर्मकार और राजमिस्त्री आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग उठा सकता हैं।
इतना पैसा मिलता है लोन में?
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जिसपर आपको 5 प्रतिशत तक के ब्याज का भुगतान करना होता है। आपको ये लोन की राशि 2 किश्तों में दी जाती है। इसके स्कीम के पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का लोन मिलता है।
कैसे करें अप्लाई
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। वेबसाइट को ओपन करने के बाद ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और जरूरी इंफॉर्मेशन भर कर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा करना होता है। रजिस्ट्रर करने के लिए लाभआर्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, आइडेंटिटी कार्ड, रहवासी प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक का होना काफी जरूरी है।