नई दिल्ली:- केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है. इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है।
यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए. लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने के लिए सदन में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है. वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं.’