शिमला:- हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने 2 साल पूरे होने पर बिलासपुर में जश्न मनाया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने खूब बखान किया. लेकिन इस दौरान प्रतिभा सिंह की वजह से पूरा इवेंट चर्चा में आ गया. प्रतिभा सिहं का वीडियो भी खासा वायरल हो गया. इस पूरे विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी की एकजुटता की पोल खुल गई.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के जश्न के दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की नाराजगी देखने को मिली. जब वह मंच पर भाषण दे रही थी तो उन्हें भाषण छोटा करने के लिए टोका गया और फिर वह भड़क गई. उन्होंने भाषण देते समय उन्हीं के दिवंगत पति वीरभद्र सिंह के करीबी रहे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को भी खूब सुनाया.
दरअसल, बिलासपुर के लुहणू मैदान में समारोह के दौरान प्रतिभा सिंह मंच से अपनी बात रख रही थी. वह सरकार और सगंठन को लेकर कई बातें कह चुकी थी. इस दौरान प्रतिभा सिंह का फोकल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मंच पर बैठे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य नेताओं की तरफ गए और फिर वहां से संदेश लेकर भाषण दे रही प्रतिभा सिंह के पास खड़े हो गए. इस दौरान उन्होंने प्रतिभा सिंह के भाषण के पन्ने पलटे और देखा कि कितना भाषण बच गया.
इस बीच उन्होंने प्रतिभा सिंह के कान में कहा कि वह अपना भाषण कम कर दें. इस पर प्रतिभा सिंह खीझ गई और नाराजगी जताते हुए बोली कि वह तो भाषण का अंत ही करने वाली थी. उन्होंने सीएम की तरफ कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं. यह सारी बातें वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. जाते जाते प्रतिभा सिंह ने बंबर ठाकुर को कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे.
प्रतिभा सिंह सगंठन को मजबूत करने की बात कर रही थी
अपने भाषणा के दौरान प्रतिभा सिंह ने सरकार का गुणगान किया लेकिन उनका जोर सगंठन को लेकर था. उन्होंने भाषण के दौरान संगठन को मजबूत करने पर ही ज्यादा बात की. वह सरकार को बता रही थी कि कार्यकर्ताओं के बलबूते पर सरकार बनी हैं. प्रतिभा सिंह ने इस दौरान कहा कि वह लंबी चौड़ी बात नहीं कर रही थी और वह संगठन की बात कर रही थी. मैं यह चाह चाह रही थी कि हम लोग सगंठन को और मजबूत करेंगे. हालांकि,
वीरभद्र सिंह और सुक्खू गुट में तकरार
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू और वीरभद्र सिंह गुट में तकरार कोई नई बात नहीं है. इससे पहले, 2012 में बनी वीरभद्र सिंह और संगठन में लगातार तकरार देखने को मिला था. इस दौरान वीरभद्र सिंह सीएम थे और सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेशाध्यक्ष. कई बार सार्वजनिक मंचों पर दोनों मे तकरार देखने को मिली थी. अब फिर से ऐसे ही वाक्या पेश आ रहे हैं. हालांकि, अबकी बार सीएम सुक्खू है और प्रदेशाध्यक्ष की कमान वीरभद्र सिंह की पत्नी के पास है. अहम बात है कि प्रतिभा सिंह के इस वाक्ये से कांग्रेस पार्टी की एकजुटका की भी दोबारा पोल खुल गई है. पार्टी में दो बड़े धड़े बने हुए हैं. इन दोनों गुटों में अक्सर तकरार देखने को मिलती रहती है