नई दिल्ली:– किडनी हमारे शरीर का एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग है, जिसे हेल्दी रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है। अगर हम किडनी को हेल्दी नहीं रख पा रहे हैं, तो कई बार ऐसे में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी किडनी में कोई छोटी सी भी समस्या है, तो उसके कारण बड़ी परेशानियों के लक्षण देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि किडनी को नियमित रूप से काम करना पड़ता है और थोड़ी सी भी दिक्कत होने पर ये लक्षण होने लगते हैं, जिन्हें इग्नोर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस लेख में हम आपको शरीर में दिखने वाली कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें देखे जाने वाले लक्षण गंभीर हो सकते हैं और कई बार किडनी डैमेज या किडनी से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकते हैं। जिनके बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।
पैरों में सूजन आना
जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो ऐसे में कई अतिरिक्त द्रव शरीर के निचले हिस्सों में जमा होने लगता है और सूजन आ जाती है। यही कारण है कि जिन लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां होती हैं, उन्हें टखने व पैर में सूजन होने लगती है।
बार-बार पेशाब आना
जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो पेशाब से जुड़े लक्षण भी देखने को मिलते हैं। अगर किडनी में कोई भी दिक्कत हो गई है, तो इसके कारण बार-बार पेशाब आने के लक्षण हो सकते हैं। बार-बार पेशाब आने के ये लक्षण आमतौर पर रात के समय ज्यादा देखे जाते हैं।
त्वचा में खुजली होना
किडनी से जुड़ी बीमारियों के कारण किडनी में खुजली की समस्या भी होने लगती है। खासतौर पर अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है, जो कि आमतौर पर किसी न किसी बीमारी के कारण होता है। ऐसे में किडनी से जुड़े लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं।
पेशाब में खून आना
किडनी में कोई बीमारी अगर लंबे समय से हो रही है या फिर बीमारी गंभीर है, तो इसके कारण किडनी अंदर से डैमेज होने लगती है और किडनी में खून आने जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर पा रही है, तो ऐसे में आपको इन लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है।