नई दिल्ली :– इस साल 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है और इसका समापन 14 जनवरी 2025 को होगा। हिंदू धर्म में खरमास का समय मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है। यही वजह है कि खरमास के दौरान शादी-विवाह और गृह प्रवेश जैसे कार्य बंद हो जाते हैं। खरमास पूरे एक महीने तक रहता है। जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास शुरू हो जाता है।
खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। ऐसे में लोगों का एक सवाल यह भी होता है कि खरमास में यदि कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है तो क्या इस दौरान शादी से जुड़ी चीजों की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आइए जानें कि खरमास के दौरान शादी से जुड़ी कोई भी खरीदारी की जा सकती है या नहीं।
क्या खरमास में कर सकते हैं शादी से जुड़ी चीजों की खरीदारी
ज्योतिष के अनुसार, खरमास के दौरान शादी जैसे मांगलिक कार्यों की मनाही होती है, लेकिन इस दौरान आप शादी से जुड़ी कुछ चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ नियमों और सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी हैं।
खरमास के दौरान आप शादी से जुड़ी आवश्यक चीजें खरीद सकते हैं। इस दौरान खरीदारी करते समय आपके लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस समय कोई नई शुरुआत न करें जैसे कि शादी की तारीख तय करना या विवाह समारोह की योजना बनाना। वहीं अगर आपकी शादी पहले से तय है तो इस दौरान आप शादी के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
इस दौरान शादी से जुड़ी चीजों की खरीदारी करना शुभ है
आपको बता दें, शादी- विवाह एक महत्वपूर्ण और शुभ कार्य माना जाता है, इसलिए खरमास के दौरान शादी से जुड़ी कोई रस्म नहीं की जाती है। हालांकि जब शादी की खरीदारी की बात आती है तो आप खरमास के दौरान कुछ सावधानियों के साथ शादी से जुड़ी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।
इस समय आप शादी के कपड़े, गहने, सजावट का सामान और उपहारों की खरीदारी भी कर सकते हैं