नई दिल्ली:– ब्रिसबेन के मैदान गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने मुकाबला ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपन रिटायरमेंट का ऐलान किया। जहां ये भी पता चला कि वह एडिलेड टेस्ट में ही अपना ये फैसला सुनाने वाले थे, लेकिन रोहित शर्मा के कहने पर वह रुक गए थे।
दरअसल, भारत के अनुभवी खिलाड़ी अश्विन के संन्यास ने सबको हैरान कर दिया है। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि अश्विन पिंक बॉल टेस्ट से पहले ही रिटायरमेंट लेने वाले थे। लेकिन रोहित के कहने पर उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद लेने संन्यास लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे पर्थ में रवि अश्विन के संन्यास के बारे में पता चला, लेकिन मैंने उन्हें कम से कम पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए इंतजार करने के लिए मना लिया।”
बता दें कि अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम कुल 537 टेस्ट विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) भी जीते हैं, जो मुरलीधरन के बराबर है। बतौर स्पिनर उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 है, जो सबसे ज्यादा है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत को जीत के लिए 275 रन की जरूरत थी, लेकिन भारत दूसरी पारी में केवल 8 रन ही बना पाया और बारिश की वजह से मुकाबला खत्म करना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है।