नई दिल्ली:- राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने हाल ही में फैमिली आईडी कार्य योजना की शुरुआत की है. सरकार की इस पहल से अब पात्र परिवारों को सरकार योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. एक रिपोर्ट के अनुसार 12 नंबरों वाले इस फैमिली आइडी कार्ड में पूरे परिवार का विवरण होगा. सरकार के इस कदम से गांवों में रह रहे उन परिवारों को भी राशन मिल सकेगा, जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना हुआ है. इसके अलावा इस फैमिली आइडी के माध्यम से सरकार को दूसरी योजनाओं का लाभ भी आसानी के साथ मिल सकेगा. सरकार की तरफ से गांवों में इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी, पंचायत और ग्राम सचिवों को दी गई है.
क्या है फैमिली आइडी कार्ड
रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारियों का प्रमुख काम पात्र परिवारों का फैमिली आइडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करना है. ताकि वो सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. इसके साथ ही शासन की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन लोगों को राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, उनको भी राशन लेने में कोई दिक्कत न हो. क्योंकि इस योजना के माध्यम से उनको वैकल्पिक पहचान देने की व्यवस्था की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए ज्यादा फायदे का सौदा है, जिनके पास अभी तक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं. इसके साथ ही सरकार ने ग्रामीण स्तर पर फैमिली आइडी कार्ड बनवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शासन से मिले दिशा निर्देशों के बाद प्रशासन ने फैमिली आइडी कार्ड बनवाने को प्राथमिकता दी है.
इन लोगों को दी जा रही प्राथमिकता
रिपोर्ट के अनुसार फैमिली आइडी कार्ड में दिव्यांग, विधवा, पेंशन धारक और पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की तरजीह दी जा रही है. ऐसे परिवारों का रजिस्ट्रेशन सबसे पहले किया जाएगा. ताकि समय रहते उनकी जरूरतों को समझकर पूरा किया जा सके. इसके साथ ही यह योजना यह सुनिश्चित करने का काम भी करेगी कि हर परिवार के डेटा को अपडेट किया जाए.