नई दिल्ली:– प्रकृति ने धरती पर अनगिनत पेड़-पौधों की उत्पत्ति की है. इनसे न केवल हम इंसानों को पेट भरने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं. वहीं कई पौधे औषधि बनाने में भी काम आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है यहां एक घास ऐसी भी जो इतनी जहरीली है जिसे छूने भर से आपको भंयकर एलर्जी हो सकती है. इतना ही नहीं ये इंसानों के साथ जानवरों के लिए भी बहुत खतरनाक है.यूं तो घास कहीं भी उग आती है. घर के बगीचे से लेकर गांव में फसलों के बीच में भी घास उगना आम बात है. लेकिन अगर आपको ये घास दिखती है तो देखते ही सावधान होने की जरूरत है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या है जहरीली घास का नाम?
इस जहरीली घास का नाम ‘गाजर घास’ है. इसे आम बोलचाल में कांग्रेस घास भी कहते हैं. ये गाजर घास खाली पड़े प्लॉट, सड़क किनारे और रेलवे लाइन के किनारे ज्यादातर देखने को मिलती है.कई बार ये खेतों के बीच में भी उग आती है. सबसे अजीब बात ये है कि ये कहीं भी पैदा हो जाती हैं और तेजी से फैलती हैं.
एलर्जी एवं खुजली
आंखों में जलन
आंखों के आस-पास काले धब्बे व फफोले
बुखार
अस्थमा
जुकाम
दमा
चर्म व श्वास सम्बन्धी एलर्जी
शरीर के लिए कैसे खतरनाक है ये घास?
कृषि जानकारों के मुताबिक यह घास शरीर के लिए कई तरह से घातक साबित होती है. अगर कोई इसके संपर्क में आता है, तो उसे तुरंत एलर्जी और एक्जिमा के साथ-साथ त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. अगर कोई गलती से भी ज्यादा देर तक इसके संपर्क में रहता है तो उसे अस्थमा तक हो सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के प्रभारी डॉ. एनसी त्रिपाठी बताते हैं कि गाजर घास खतरनाक खरपतवार है, जो किसानों की फसलों को तो बर्बाद करता है. जानवर इसे खा नहीं सकते हैं.
घास में होता है जहरीला रसायन पदार्थ
गाजर घास को वैज्ञानिक भाषा में पारथेनियम हिस्टिरोफोरस कहते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक गाजर घास के पौधे में पारथेनिन नामक जहरीला रसायन पदार्थ होता है. इसी वजह से जो इंसान इसे छूता है तो उसे भंयकर एलर्जी हो सकती है.