खरसिया। क्षेत्रवासियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान ज्यादा राशि चुकान से जो रही परेशानी को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी ने डीआरएम को पत्र लिखकर भाडा कम करने का अपील किया है वहीं इस पत्र की प्रति अश्वनी कुमार, रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, अध्यक्ष महोदय, रेलवे बोर्ड, रेल भवन नई दिल्ली, श्रीमती रेणु जोगी, राष्ट्रीय अध्यक्षा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे) एवं क्षेत्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय को भी प्रेषित कर भाड़ा कम करने का अपील किया गया है।
विदित हो कि क्षेत्रवासियों के समस्याओं को देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के विधानसभा अध्यक्ष मोनू केसरी ने डीआरएम को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने उन्नेख किया है कि खरसिया नगर सहित आस पास के सैकड़ो ग्रामीणजन एक्सप्रेस टेªनों से खरसिया से बिलासपुर, रायुपर,भिलाई, रायगढ़ एवं राउरकेला आना जाना करते है। विगत कोरोना काल में रेल प्रबंधन द्वारा यात्री गाडियों के भाडा में वृद्धि की गई थी जो आज तक निरंतर जारी है। वर्तमान में रेल प्रबंधन द्वारा जो यात्री भाडा निर्धारित किया गया है उससे भारी आर्थिक परेशानी होती है। वहीं एक्सप्रेस ट्रेनो में एक दिन पूर्व टिकट लेने की बाध्यता के कारण भी कई बार क्षेत्रवासियों को अपने जरूरी कामो से विमुख होना पड़ता है। इसलिये उक्त भाड़ा में जो वृद्धि की गई है उसे कम करते हुए पूर्व निर्धारित सामान्य भाडा किया जाय। तथा एक्सप्रेस ट्रेनो में जो एक दिन पूर्व टिकट लेने की बाध्यता निर्धारित की है उसे आम जनता के हित में हटाया जाना न्यायोचित हेै। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि एक्सप्रेस टेªेनो को भाडा कम करने एवं एक दिन पूर्व टिकट लेने की बाध्यता को समाप्त करने की करें। अन्यथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी। इस पत्र की प्रतिलिपि, अश्वनी कुमार, रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, अध्यक्ष महोदय, रेलवे बोर्ड, रेल भवन नई दिल्ली,श्रीमती रेणु जोगी राष्ट्रीय अध्यक्षा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे),क्षेत्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय को आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर संप्रेशित किया गया है।