नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले एक राजनीतिक विवाद ने तूल पकड़ लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे देकर घर से ही मतदान करने के लिए कह रहे हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. रविवार को केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर ये आरोप लगाए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं के घर-घर जाकर 3000 रुपए तक की पेशकश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव आयोग उनके घर आकर मतदान करवाएगा. इसके बदले मतदाता को अपनी उंगली पर चुनावी स्याही लगवानी होगी, जिससे यह साबित किया जा सके कि उन्होंने वोट डाल दिया है. केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने पैसे के लालच में आकर स्याही लगवा ली, तो यह धोखाधड़ी मानी जाएगी. वह कानूनी संकट में फंस सकता है.
केजरीवाल ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि अगर आप इस साजिश में फंस गए, तो बीजेपी खुद ही आपके खिलाफ केस दर्ज करवा देगी और आप पर फर्जी मतदान का आरोप लग सकता है. गरीब आदमी को ऐसे मामलों में सालों तक जेल में रहना पड़ता है, इसलिए कोई भी गैरकानूनी काम मत करना.
भाजपा पर मतदाताओं के खरीदने का आरोप: बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर मतदाताओं के खरीदने का आरोप लगाया जाता रहा है. इस संबंध में अरविंद केजरीवाल समेत मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई बार शिकायत कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी लगातार सवाल किया खड़ा किया जा रहा है.