नई दिल्ली:– भारत की सांस्कृतिक धरोहर और शिल्पकारों की अनूठी कला को दर्शाने वाला सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला जल्द शुरू होने वाला है। हस्तशिल्प में रुचि रखने वाले हजारों लोग इस मेला को देखने पहुंचते हैं।
इस बार सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। अगर आप भी इस मेले में जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम इस खबर में बताएंगे कि मेला कब शुरु हो रहा है, इसका टिकट कितना है और इस मेले में कैसे पहुंचा जा सकता है-
कब शुरु होगा सूरजकुंड मेला
सूरजकुंड मेले का आजोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी तक फरीदाबाद के सूरजकुंड में होने वाला है। यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन बदरपुर बॉर्डर है। आप यहां से उतर कर ऑटो, रिक्शा या कैब से भी सूरजकुंड तक पहुंच सकते हैं।
वहीं अगर इसकी टिकट की बात करें तो आम दिनों में इसका टिकट 120 रुपये है। वहीं वीकेंड पर टिकट बढ़ कर 180 रुपये हो जाता है। मेले की टिकट आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सारथी ऐप से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, आप मेले के एंट्री गेट पर ऑफलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। वहीं टाइमिंग की बात करें तो मेला सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलता है।
जानिए सूरजकुंड मेले में क्या है खासियत
आपको बता दें, सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले में आने वाले टूरिस्ट अलग-अलग तरह के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, होम डेकोर, ज्वेलरी, खिलौने और बहुत कुछ देख व खरीद सकते हैं।
पूरे सूरजकुंड मेले में 1,100 से ज्यादा स्टॉल और हैंडीकाफ्ट हाट्स होंगे, जहां विसिटर्स, फूड पवेलियन, एंटरटेनमेंट जोन और मजेदार राइड्स का आनंद ले सकते हैं।
इस मेले में 20 से ज्यादा देशों के पार्टिसिपेंट्स अपनी आर्ट और हैंडीकार्फ्ट स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा, आप यहां ट्रेडिशनल डांस, फन एक्टिविटी और झूलों का मजा भी ले सकते हैं। साथ ही, यहां वीकेंड पर अलग-अलग प्रोग्राम और लाइव इवेंट्स भी होते हैं जो काफी अच्छा एक्सपीरियंस देते हैं।