रायपुर:- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. हर बार की तरह घोषणापत्र जारी करने में वो कांग्रेस से आगे रही. अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी ने वादों की झड़ी लगा दी है. पार्टी ने दावा किया है कि नगरीय चुनाव जीतते ही वो अपने वादों को मोदी की गारंटी की तरह पूरा करेगी. पार्टी ने दावा किया है कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपने वादों को निभाया, उसी तरह से नगरीय निकाय चुनाव में किए वादों को भी पूरा करेगी.
बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें
नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाएंगे.
सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाएंगे.
रुके हुए पीएम आवास, शहरी परियोजनाओं और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे.
जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते हैंं उनको आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी.
महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट देंगे.
प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10% की विशेष छूट देने का ऐलान.
प्रत्येक नगर निगम में ‘महापौर सम्मान निधि’ की स्थापना करने का वादा.
यू.पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का दावा.
प्रत्येक नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेंगे.