नई दिल्ली:– आप, भाजपा, कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों की सीटों पर भी मतदान के दौरान दिन भर में अनेक बार माहौल बदला। इससे प्रत्याशियों के पसीने भी छूटते रहे और उनके दिलों की धड़कनें भी बढ़ती रहीं। मुकाबला हर जगह दिलचस्प रहा है। शनिवार को मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि किस दिग्गज के सिर जीत का सेहरा होगा और किसको हार का मुंह देखना पड़ेगा।
नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा प्रत्याशी हैं। इस सीट पर झुग्गी बस्ती वाले मतदान केंद्रों पर जहां सुबह से ही भीड़ नजर आई, वहीं ऐसे मतदान केंद्र जहां सर्वेंट क्वार्टर हैं वहां पर मतदाताओं की लगातार आवाजाही बनी रही। दोपहर को पॉश इलाके जैसे हनुमान लेन, लायंस विद्या मंदिर स्कूल कुशक रोड, पंडारा पार्क जैसे बूथों पर लोग ज्यादा संख्या में दिखे। मतदाता अपने वाहनों से पहुंचे थे। साथ ही कुछ लोग पैदल भी पहुंचे थे। परिवार और बच्चों को साथ लेकर भी लोगों ने मतदान किया।
दिन चढ़ने के साथ बढ़ी मतदाताओं की संख्या
कालकाजी में आप से मुख्यमंत्री आतिशी, कांग्रेस से पूर्व विधायक अलका लांबा और भाजपा से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं। इसी तरह जंगपुरा में आप से पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस से पूर्व मेयर फरहाद सूरी और भाजपा से पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों ही सीटों पर सुबह के समय मतदाताओं की उपस्थिति बहुत ज्यादा नहीं थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान प्रतिशत में सुधार होता गया। शाम के समय यहां लंबी कतार भी देखने को मिली।
इन सीटों पर मतदाताओं ने किया जमकर मतदान
रोहिणी में भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, आप से प्रदीप मित्तल और कांग्रेस से सुमेश गुप्ता लड़ रहे हैं। यहां मुख्य मुकाबला आप और भाजपा में ही है। ऐसे ही बादली में आप से निवर्तमान विधायक अजेश यादव, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और भाजपा से दीपक चौधरी मैदान में हैं। इन दोनों ही सीटों पर दिन भर कमोबेश एक जैसा माहौल देखने को मिला। मतदाता आते रहे और जाते रहे। किसी किसी मतदान केंद्र पर छिटपुट कतार भी रही।
इन सीटों पर सुबह रही ज्यादा भीड़
बाबरपुर में आप सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस से आप के पूर्व बागी विधायक हाजी इशराक खान एवं भाजपा से अनिल वशिष्ठ अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सुबह के समय पर सर्वाधिक मतदान हुआ जबकि उसके बाद सामान्य स्तर पर चलता रहा। बाद में न यहां भीड़ दिखी और न ही मतदाताओं की कोई कतार नजर आई।
किस सीट पर कितना हुआ मतदान (प्रतिशत में / अनुमानित)
विधानसभा क्षेत्र मत प्रतिशत
नई दिल्ली 54.27
बाबरपुर 63.64
रोहिणी 60.22
बादली 60.88
कालकाजी 51.81
जंगपुरा 55.23