राजनांदगांव :- केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिले के डोंगरगढ़ चंद्रगिरी में आयोजित प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल हुए. आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल पर की पूजा अर्चना की.इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल पर पहुंच कर मैंने नमन किया है.यहां देशभर के अनुयायी आए हुए हैं. सभी को नमन करता हूं,आचार्य श्री के उपदेश का स्थान यह डोंगरगढ़ रहेगा,समाधि स्थल को नमन किया है. इस दौरान 100 रूपये का सिक्का जारी किया गया.साथ ही 108 पदचिन्हों का विमोचन किया गया है.
जैन मुनियों ने सभी को किया एकजुट करने का काम : इस दौरान अमित शाह ने कहा कि सभी लोगों को एक करने का काम जैन मुनियों ने किया है.आचार्य जी का जीवन धर्म,संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित है.महान संत को मैं प्रणाम करने आया हूं,उनके द्वारा लिखी मूकमाटी में अनेक लोगों ने पीएचडी की है.आज मैं आचार्य जी की कहीं बात दोहराना चाहता हूं. भोजन के थाल में जितने व्यंजन होते हैं वह उतना ही अच्छा होता है.
सीएम और डिप्टी सीएम भी हुए शामिल : महोत्सव में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद हैं.