शिवपुरी:- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. बता दें हेलीकॉप्टर क्रेश होकर खेतों में जा गिरा. घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बता दें शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. घटना में हेलीकॉप्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.
हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी. जहां खेत में जाकर हेलीकॉप्टर गिर गया.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. हेलीकाप्टर के क्रेश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है.