नई दिल्ली:– प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास महत्व रखता है। क्योंकि, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है, जिसे हर साल 7 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। प्यार करने वाले अपने पार्टनर को गुलाब देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।
वैसे तो ज्यादातर लोग इस दिन जिससे प्यार करते हैं या जिसे पसंद करते हैं, उसे लाल गुलाब ही देते हैं, लेकिन गुलाब के अलग-अलग रंगों को पीछे भी कई तरह के मैसेज भी छिपे होते हैं, तो अगर आप अपने दिल की बात कहने में शर्मा रहे हैं, तो गुलाब के जरिए भी जाहिर कर सकते हैं अपनी फीलिंग्स। आइए जानते हैं इस बारे में-
क्या है अलग-अलग रंगों के गुलाब का मतलब :
लाल गुलाब
अगर आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन कहने की आपकी हिम्मत नहीं हो रही, तो लाल गुलाब के जरिए आप इस मैसेज को सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं।
पिंक गुलाब
पिंक गुलाब देने का मतलब आप सामने वालेे को थैंक यू कहना चाह रहे हैं, तो अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है, जिसके आने से आपकी लाइफ अच्छी और खुशनुमा हो गई है, तो उसे इस मौकेे पर थैंक यू बोलना तो बनता है।
सफेद गुलाब
अगर आपको किसी के बारे में अच्छी फिलिंग्स रखते हैं, उसके साथ जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं, तो आप इस मैसेज को सफेद गुलाब के जरिए पहुंचा सकते हैं। सफेद गुलाब शांति,पवित्रता का प्रतीक होता है।
पीला गुलाब
अगर आप किसी से दोस्ती की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो उसे पीले रंग का गुलाब दें सकते है। वैसे तो प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही तो होती है। इसके अलावा ये रंग सामने वाले के लिए आपका केयरिंग नेचर भी शो करता है।
ऑरेंज गुलाब
ऑरेंज कलर का गुलाब उसे भी दे सकतेे हैं जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करतेे हैं। बिना कुछ कहें आपकी बात वहां तक पहुंच जाएगी।