नई दिल्ली :- फरवरी का महीना आते ही युवाओं पर वैलेंटाइन वीक की खुमारी छाने लगती है. वैलेंटाइन सप्ताह की शुरूआत रोज डे से होती है. इस दिन अपने चाहने वाले को किसी भी रंग का गुलाब देकर अपने दिल की बात का इजहार करने का मौका होता है. हर रंग का गुलाब अपनी अलग बात कहता है. रोज डे पर वैसे तो युवक-युवतियां ही चहकते नजर आते हैं लेकिन इस दिन को हर कोई मना सकता है.
रोज डे मनाने के पीछे का कारण
वैलेंटाइन सप्ताह 7-14 फरवरी तक मनाया जाता है. रोज डे वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 7 फरवरी को रोज डे होता है. इस दिन युवा अपने प्यार और दोस्ती का इजहार गुलाब देकर करते हैं. फूलों के राजा गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसके विभिन्न प्यारे रंग अलग-अलग भावनाएं व्यक्त करते हैं. इसलिए प्रेमी-प्रेमिकाएं इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं.
ऐसे शुरू हुई परंपरा
रोज डे पर लाल गुलाब देने की परंपरा काफी पुरानी बताई जाती है. गुलाब सदियों से रोमांस का प्रतीक रहा है. कहा जाता है कि मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद थे. इसलिए जहांगीर नूरजहां को खुश करने के लिए उपहार में गुलाब के फूल भेजते थे. ये भी मान्यता है कि महारानी विक्टोरिया के समय में कपल्स अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए गुलाब के फूल देते थे.
क्या संदेश देते हैं गुलाब के रंग
लाल गुलाब- प्रेमी जोड़ों को लाल गुलाब ज्यादा पसंद होते हैं. यही वजह है कि प्रेमी एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. अगर आप वैलेंटाइन डे पर किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उन्हें लाल गुलाब देना अच्छा रहेगा. पता करें कि आपको जो लोग पसंद हैं, उनका व्यक्तित्व कैसा है और उन्हें उस रंग का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करें.
सफेद गुलाब- सफेद रंग प्रेम और शांति का प्रतीक है. सफेद गुलाब, जो सम्मान, मासूमियत और पवित्रता का प्रतीक है, प्रियजनों को भी दिया जा सकता है.
पीला गुलाब- पीला गुलाब दोस्ती, खुशी और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतिनिधित्व करता है. पीला गुलाब अक्सर दोस्तों को दिए जा सकते हैं. आप इसे अपने सबसे अच्छे दोस्त दे सकते हैं या किसी से दोस्ती करने के लिए दे सकते हैं.
नीला गुलाब- नीले गुलाब को संवेदनशीलता और भावना के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह रंग दो लोगों के बीच की भावनाओं को कोमलता से व्यक्त करने में मदद करता है. पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए नीला गुलाब दे सकते हैं.
पीच कलर का गुलाब- पीच एक ऐसा रंग है जो महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आता है. पीच रंग के गुलाब का इस्तेमाल विनम्रता, ईमानदारी और करुणा के प्रतीक के तौर पर किया जाता है. पार्टनर के बीच रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए ईमानदारी बहुत जरूरी है. इसीलिए ईमानदारी दिखाने के लिए पीच रंग के गुलाब दिए जाते हैं.
गुलाबी गुलाब- गुलाब गुलाबी रंग का विपरीत रंग है. गुलाबी रंग को गुलाब कहा जाता है. यह वह रंग है जिसे विश्लेषकों द्वारा सुंदरता और शान के लिए चुना जाता है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड में शालीनता और शान की सराहना करते हैं, तो आप उन्हें गुलाबी गुलाब दे सकते हैं.
नारंगी गुलाब- किसी को पसंद करते हैं तो उसे दिल की बात कहने के लिए दें. इसे शक्ति और खुशी का प्रतीक माना जाता है. वहीं, आप उन लोगों को नारंगी गुलाब दे सकते हैं जो आपके लिए समय निकालते हैं और अपने दैनिक जीवन में आपकी मदद करते हैं.