नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नेड्डा समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जुटे और जीत का जश्न का मनाया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों में उत्साह भी है और सुकून भी है. उन्होंने यमुना मैया की जय के नारे लगाए.
पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली के लोगों के मन में उत्साह और सुकून है. जीत का उत्साह और सुकून दिल्ली को आप’दा मुक्त बनाने के लिए है. मैं सिर झुकाकर दिल्लीवासियों को मोदी की गारंटी पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली ने हमें दिल से प्यार दिया है और मैं एक बार फिर लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम आपको विकास के रूप में दोगुना प्यार लौटाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है. ” उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में नया इतिहास रचा गया. 21वीं सदी की नई पीढ़ी दिल्ली में पहली बार भाजपा का शासन देखेगी. दिल्ली की जनता ने भाजपा प्रचंड जनादेश दिया है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत में योगदान के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, “मैं उन तमाम कार्यकर्ताओं को जिन्होंने दिनरात मेहनत की, घर-घर गए, पार्टी के प्रति, प्रधानमंत्री जी की नीतियों के प्रति जनता के उत्साह को वोट में बदलने में आपने अथक प्रयास किया, ऐसे सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा, “इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में कार्यकर्ताओं ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.